School Logo

पी. एम. श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मातली उत्तरकाशी (उत्तराखंड)

पी. एम. श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज
मातली, उत्तरकाशी (उत्तराखंड)

लेफ्टीo संदीप-भट्ट ( प्रधानाचार्य )

ANO-NCC SD SW

प्रिय विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शुभचिंतकों,
मुझे अत्यंत गर्व और प्रसन्नता है कि मैं पी ऍम श्री राजकीय आदर्श इन्टर कॉलेज मातली का नेतृत्व कर रहा हूँ , एक ऐसा संस्थान जहाँ ज्ञान और मूल्यों का संगम होता है तथा प्रकृति की गोद में सपनों को उड़ान मिलती है। उत्तरकाशी की शांत और प्रेरणादायक वादियों में स्थित हमारा विद्यालय विद्यार्थियों के बौद्धिक और नैतिक विकास के लिए समर्पित है।
हमारा विश्वास है कि शिक्षा केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को जिम्मेदार, आत्मविश्वासी और संवेदनशील नागरिक बनाने का माध्यम है। हम अपने विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं जो उनकी प्रतिभा, रचनात्मकता और नैतिक शक्ति को विकसित करें। हमारी समर्पित शिक्षकों की टीम यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्यरत है कि प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा रहे।

   

आइए, हम सब मिलकर शिक्षा की रोशनी से जीवन को आलोकित करें और कल के श्रेष्ठ नेतृत्वकर्ताओं का निर्माण करें।

 

प्रधानाचार्य
पी. एम. श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज

मातली ,उत्तरकाशी, उत्तराखंड 249193